मुंबई के 1993 बम ब्लॉस्ट पर आया फैसला, अबू सलेम को केवल उम्रकैद

23 साल के लम्बे इन्तजार के बाद आखिर मुंबई के 1993 बम ब्लॉस्ट पर फैसला आ ही गया । लगभग 250 मौतों के दोषियों को अब सजा सुनायी गयी है । विशेष टाडा अदालत ने सीरियल बम विस्फोट के इस मामले में ब्लॉस्ट षडयंत्र में शामिल ताहिर मर्चेंट तथा फिरोज खान को फांसी की सजा सुनायी गयी है । कुख्यात आतंकवादी अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनयी गयी है । हालांकि सलेम को भी सजाए मौत की ही उम्मीद की जा रही थी । याद रहे कि अबू सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था । अबू सलेम के साथ करीम उल्ला को भी दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा दी गयी है । दोनों पर सजा के साथ ही दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है ।