अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सवायजपुर के कार्यकर्ताओं ने सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन

रामू बाजपेयी-


पाली (हरदोई)- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सवायजपुर तहसील के कार्यकर्ताओं ने विशेश्वर अग्निहोत्री तहसील संयोजक के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सवायजपुर को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में माँग की गई कि अवैध कोचिंग सेंटर तत्काल बन्द किए जाएं, साथ ही बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए अध्यापकों द्वारा गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं, जहाँ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा नही मिल पाती है उन पर भी पर रोक लगाई जाए। उनकी मांगों में ये भी था कि स्कूल टाइम पर अराजकतत्वों का अड्डा वह स्थान बन जाता है अतः वहाँ सादी वर्दी में पुलिस की व्यवस्था कराई जाए व नगर पाली में विद्यार्थियों के लिए एक लाइब्रेरी खुलवाई जाए। मांग की कि स्कूल परिसर के आस पास धूम्रपान की दुकानें बंद की जाएं।

इस अवसर पर जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन ने कहा कि अगर इन मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन को बाध्य होगा। अखिलेश शुक्ला, इंद्रेश सिंह, आनंद प्रकाश, अक्षय कुमार, संतोष कुमार, विनोद मिश्र, सूचित मिश्र, कमलेश कश्यप, सोनू शुक्ला आदि मौजूद रहे।