IV 24 न्यूज कौशांबी से ब्यूरो चीफ मसुरिया दीन मौर्य की खास रिपोर्ट
कौशांबी। नगर पंचायत अजुहा के कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र विपणन शाखा का उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी कौशांबी भुवनेश्वर कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
आपको बताते चलें कि आज दिनांक 27 दिसंबर को नगर पंचायत अजुहा में पूरे देश में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर जनपद कौशांबी में तीन दिवसीय दौरा कर प्रमुख सचिव भुवनेश्वर कुमार धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
धान क्रय केंद्र अजुहा में धान केन्द्र प्रभारी राकेश चौरसिया से धान खरीद, बिक्री, किसानों के भुगतान संबंधी जानकारियां भी प्रमुख सचिव ने ली।
केंद्र प्रभारी राकेश चौरसिया ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि धान खरीद का लक्ष्य 25000 कुंटल में अब तक 19482 कुंटल धान किसानों से खरीदा गया है। कुल लक्ष्य के सापेक्ष 78 % धान की खरीदारी कर ली गई है और शीघ्र ही बाकी लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। कुल 460 किसानों ने धान विक्रय किया। 428 किसानों की पेमेंट फाइल बन गई है। जिसमें 302 किसानों को भुगतान नेफ्ट व आर टी जी एस माध्यम से कर दिया गया है। बैंक खाते में एक सप्ताह में भुगतान किसान कर लेते हैं। एक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवम् शुक्रवार को पन्द्रह कुंटल से कम वाले लघु एवं सीमांत किसानों का धान भी केन्द्र में खरीदा जाता है।
किसान बजरंग सिंह टांडा निवासी से प्रमुख सचिव ने धान बिक्री में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछताछ भी किया। किसान ने बताया कि धान क्रय केंद्र में 50 कुंटल का टोकन दिया गया था। किसान बजरंगी का धान औचक निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के सामने तौला जा रहा था।
प्रमुख सचिव ने क्रय केंद्र में इलेट्रॉनिक तौल मशीन का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाए गए धान को पावर डस्टर मशीन में धान डलवा कर सफाई करते हुए भी देखा कि कहीं ये मशीन शोपीस में तो नहीं रखी गई। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में धान की खरीदारी कर समय से भुगतान करने के लिए केन्द्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देशन में डिफ्टी आर एम ओ अंशुमाली शंकर, एडीएम मनोज, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित सर्किल के आला अधिकारी मौजूद रहे ।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रवेश द्वार पर सचिव ने किया अभिनन्दन
प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी कौशांबी भुवनेश्वर कुमार के आगमन के पहले जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह क्रय केंद्र पहुंच इलेट्रॉनिक तौल मशीन में पांच किलो वजन का बाट रखकर कांटे की जांच किया। और खुद का वजन भी डी एम साहब व उनके मातहतों ने चेक किया।
प्रमुख सचिव के आगमन पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव गोपाल जी, नगर पंचायत अजुहा अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता व क्षेत्र के सम्मानित किसान, गल्ला व्यापारी तथा कृषि उत्पादन मंडी समिति के कर्मचारियों ने उनका स्वागत अभिनन्दन भी किया।