भ्रष्‍ट राजनेताओं के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई

श्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक साजिश के नाम पर अपने आप को बचाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सभी राजनेताओं से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ अनिवार्य रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को लोगों को यह बताने की जरूरत है कि हर नेता दागी नहीं है और न ही धन के पीछे भागता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर 9 अगस्त को संसद को इस पर चर्चा करनी चाहिए।