हरदोई– मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों की समस्याओं और बिजली की शिकायत दर्ज न करने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कोथावां में तैनात बिजली विभाग के अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बुधवार को विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किसान दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने छुट्टा मवेशियों की समस्या पर किसानों को जानकारी दी कि ऐसे विकास खंडों में नई गोशालाओं की स्थापना के लिए भूमि का चिह्नीकरण करा लिया गया है। अभियान चलाकर छुट्टा मवेशियों के संरक्षित कराया जा रहा है। कहा कि कम पशुओं वाली गोशालाओं में भी पशुओं को संरक्षित कराने का कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने किसानों की कोथावां विकास खंड में बिजली की समस्या को गंभीरता से लिया। अवर अभियंता की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की ओर अधिशासी अभियंता को संबंधित अवर अभियंता से जवाब-तलब करने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित किसान प्रतिनिधि मौजूद रहे।