कछौना की ग्राम सभा मतुआ में चला एंटी भू-माफिया अभियान, कई हेक्टेयर भूमि कराई गई कब्जामुक्त

*कछौना(हरदोई)* सरकार द्वारा चलाए जा रहे *एंटी भू-माफिया अभियान* के तहत शनिवार को कोतवाली क्षेत्र *कछौना* की ग्राम सभा *मतुआ* व *गढ़ी कमालपुर* में सार्वजनिक भूमि जैसे तालाब, चारागाह, खलिहान, कब्रिस्तान एवं ग्रामसभा की अन्य सुरक्षित जमीन पर कब्जा हटाने की विधिक कार्यवाही की गई। ग्राम सभा मतुआ में राजस्व निरीक्षक *राजपाल श्रीवास्तव* के नेतृत्व में मौजूद राजस्व टीम ने तालाब, शमशान, कब्रिस्तान, मरघट, खलिहान, चकमार्ग आदि की पैमाइश करके मौके पर कब्जा मुक्त कराया। इन सार्वजनिक भूमियों पर ज्यादातर ग्रामीणों ने ही अवैध रुप से कब्जा कर रखा था। इस एंटी भू-माफिया अभियान से अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस एंटी भू माफिया अभियान से आम जनमानस को राहत मिल रही है जिससे वह ऐसीे संरक्षित भूमि को कब्जा मुक्त किए जाने से उस भूमि का सार्वजनिक व जनहित में सही तरीके से उपयोग कर सकेंगे। ग्राम सभा मतुआ में चलाए गए इस एंटी भू-माफिया टीम में राजस्व निरीक्षक(कानून गो) *राजपाल श्रीवास्तव* व क्षेत्रीय लेखपाल *अनूप कुमार शुक्ला* एवं लेखपाल *अंकुर सिंह,* लेखपाल *सुमित कनोजिया*, *छोटेलाल* व *कछौना पुलिस* विभाग से उप-निरीक्षक *महेंद्र सिंह*, कांस्टेबल *राकेश सिंह,* महिला कांस्टेबल *सर्वेन्द्री*, होमगार्ड *महेंद्र पाल* आदि उपस्थित रहे।
……………………………..
_*रिपोर्ट ➖ “एस.बी.सिंह सेंगऱ”*_