सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

इण्डियन वॉयस 24 की ख़बर का असर – सण्डीला बांगरमऊ मार्ग पर गोसवा के निकट नहर पुल की टूटी रेलिंग की हुई मरम्मत, सरकार की आईटी सेल बधाई की पात्र

एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग की खाऊ-कमाऊ नीति के चलते सण्डीला बांगरमऊ मार्ग पर गोसवा के निकट नहर पुल की बदहाल स्थिति पल इण्डियनवॉयस24 ने खबर चलायी थी । लिखा था कि नहर पुल यात्रियों के लिए मौत का सबब बन गया है । यह पुल व्यस्त मार्ग पर स्थित है इस कारण कभी भी किसी बड़े हादसे की सम्भावित घटना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता था ।

ख़बर से सम्बन्धित विभाग व मन्त्री महोदय के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया गया था सण्डीला-बांगरमऊ मार्ग पर गोसवा के निकट नहर पुल की बीच से टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत करा दी गयी है । आदित्यनाथ योगी सरकार का आईटी सेल बधाई का पात्र है ।