स्वेटर खरीद में गड़बड़ी, खराब गुणत्ता एवं निर्धारित समय तक स्वेटर न वितरण करने वाले एबीएसए, समिति एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही होगी – जिलाधिकारी

परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर खरीद एवं निःशुल्क स्वेटर वितरण के सम्बन्ध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को निर्देश दिये कि क्रय समिति की बैठक तीन दिन में कर ली जाये तथा स्वेटर के लिए धनराशि तत्काल कोषागार को स्थान्तरित करें।

उन्होने निर्देश दिये कि एबीएसए अपने क्षेत्र में स्वतः रोजगार विभाग की ओर से संचालित महिला स्वयं सहायता समूहो से बात करें और उन्ही से गुणवत्ता परक स्वेटर क्रय करने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि शासन के निर्देशानुसार निर्धारित दर 200.00रूपयें में गुणत्ता परक स्वेटर 15 अक्टूबर तक क्रय कर लें और 31 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक दशा में जनप्रतिनिधियों एवं समिति के माध्यम से शतप्रतिशत वितरण कराये।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वेटर खरीद में गड़बड़ी, खराब गुणत्ता एवं निर्धारित समय तक स्वेटर न वितरण करने वाले एबीएसए, समिति एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी कंजन भारती व एबीएसए आदि मौजूद रहे।