नई दिल्ली- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा जबलपुर मध्यप्रदेश में 18 जून 2022 को आयोजित महाकाव्यमेध वार्षिकोत्सव में संस्थान द्वारा प्रकाशित अविचल प्रभा मासिक ई पत्रिका के नशा मुक्ति विशेषांक को वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
जबलपुर के वार्षिकोत्सव की संयोजिका छाया सक्सेना ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश पुरोहित को बताया कि अविचल प्रभा के नशा मुक्ति विशेषांक को यह सम्मान लंदन से पधारे तिथि भल्ला जनरल सेकेट्री वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड चेतना निचानिया अधिनिर्णायक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के कर कमलों से प्रदान किया जाएगा।
इस सत्र में मंचासीन मुख्य अतिथि आचार्य भानुप्रताप वेदालंकार कार्यक्रम अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र विशिष्ट अतिथि एड.नरेन्द्र दत्त, कविराज तरुण सक्षम, डॉ. छगनलाल गर्ग विज्ञ, चंद्रपाल दादा रहेंगे।