आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर उन्होने अधिकारियों से कहा कि विकास, निर्माण एवं जनसामान्य की लाभकारी योजनाओं को रूचि लेकर गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण अगले आने वाले संपूर्ण समाधान दिवस से पहले शतप्रतिशत हो जाना चाहिये।
डा0मिश्र ने कहा कि विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना व शौंचालयों के आवंटन में पारदर्शिता बरती जाये और योजनाओं का लाभ पात्रों को ही दिया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के संबन्ध में अपर जिलाधिकारी ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इन शिकायतों को विशेषतः के तौर पर समयबद्ध तरीके से निस्तारित किये जायें।
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि दीपावली व अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये अपने-अपने क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें और आपराधिक एवं अराजक तत्वो से सावधान रहें।
समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी बिलग्राम अशोक प्रताप सिंह, जिला बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उद्यान अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीएफओ, सीओ बिलग्राम सहित खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि मौजूद रहे।