एडीजी (लॉ एण्ड ऑर्डर) ने चोटी कटने की घटना की अफ़वाहों पर ध्यान न दिए जाने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि यह एक अफवाह है और कुछ नहीं । इसे लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है । इस घटना में किसी संगठित गिरोह के सक्रिय होने की आशंका को भी एडीजी महोदय ने खारिज किया है । उनका कहना है कि यदि कोई इस तरह की अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दो, जनपद या थाने की पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवायी करेगी ।