वीआईपी कल्चर का मोह नहीं छोड़ पा रहे अधिकारी, नीली बत्‍ती लगी निजी कार से आए नवागंतुक एडीएम

               केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्‍चर को समाप्‍त करते हुए सभी अधिकारियों को अपनी गाड़ी से लाल-नीली बत्ती हटाने का निर्देश दिया था। साथ ही मंत्रियों ने भी अपने वाहनों से लालबत्ती हटा ली है । लेकिन कुछ जिम्मेदार अफ़सर नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं । ऐसा ही हरदोई में उस समय देखने को मिला जब नवागंतुक एडीएम ज्वाइनिंग लेने अपने निजी वाहन से नीली बत्ती लगाकर पहुंचे ।
               जिले में तबादले के चलते आए नवागंतुक एडीएम विमल अग्रवाल अपनी प्राइवेट कार से डीएम आफिस पहुंचे । उनकी कार पर नीली बत्ती लगी हुई थी । इसे देखकर सभी हैरान रह गए । हालांकि किसी छोड़े-बड़े अफसर ने कुछ भी बोलने की जहमत नहीं उठाई और गाड़ी घंटों कलक्ट्रेट परिसर में खड़ी रही । एआरटीओ प्रवर्तन एके मिश्रा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार के आदेश पर नीली और लाल बत्‍ती के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है । विशेष परिस्थितियों में मल्‍टीकलर लाइट का प्रयोग किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि कलेक्‍ट्रेट परिसर में खड़ी नीली बत्‍ती की गाड़ी के विषय में उन्‍हें जानकारी नहीं है ।