पंद्रहवें वित्त आयोग से जिले मे बढ़ेगा विकास का ग्राफ

कौशांबी : बीती 29 मई 2820 को पंद्रहवें वित्त की प्रथम किश्त के रूप मे नई नवेली नगर पंचायतें दारानगर को रुपये 70 लाख 66 हजार 421 रुपये व पूरब पश्चिम शरीरा को 60 लाख 61 हजार 156 रूपये की धनराशि संबंधित नगर पंचायतों के पंद्रहवें वित्त के बैंक खाते मे अंतरित करने के शासनादेश स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए। अब दोनो नई नगर पंचायतों मे विकास की राह आसान हो गई।

ज्ञात रहे कि निकायों को विकास,जन बुनियादी सुविधाओं एवं वेतन आदि के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग से प्रत्येक वित्तीय वर्ष मे दो किश्तें, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से हर माह किश्त के रूप मे धनराशि सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है। इसके अतिरिक्त नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश की विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं एवं केन्द्र सरकार की भी विभिन्न विकास योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन आदि से बड़ी धनराशि निकायों को उपलब्ध कराई जाती है।

जिला संवाददाता मसुरियादीन मौर्य IV 24 न्यूज कौशांबी मो नं 9621680231