भदेउरा में तीन लोगों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

हरदोई– ब्लाक हरियावां के भदेउरा गांव में संक्रामक बीमारियों की ख़बर के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमिला निरंजन ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को दवाएं बांटी। इस दौरान स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी मौके पर पहुंची। पूरे गांव में बीमार लोगों को दवाएं बांटी जा रही है । डिप्टी सीएमओ ने कंट्रोल रूम से भी एक टीम बुला ली। इसके अलावा मलेरिया विभाग की टीम ने पूरे गांव में छिड़काव करया जा रहा है ।

आप को याद हो कि भदेउरा में बीते एक सप्ताह में संक्रामक बीमारी से 03 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग चपेट में हैं। ख़बर के प्रकाशन में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता दिखाई और गाँव के लोगों को हर संभव इलाज करने की बाते कहीं । लोगों का कहना है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी अभी तक कोई भी उच्चाधिकारी नही पहुँचा ।