
अंकित सक्सेना बदायूँ-
आज दिनांक 11.08.2019 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली श्री अविनाश चन्द्र, जिलाधिकारी बदायूं श्री दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा कछला गंगा घाट पर बिना हैलमेट मोटरसाइकिल सवार शिव भक्तों को हेलमेट पहनाकर यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति और अनियंत्रित रफ्तार व यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण ही होती हैं । हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने पर दुर्घटना से होने वाले खतरे को कम किया जा सकता है । इस दौरान शिव भक्तों द्वारा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया गया ।
इसके अतिरिक्त अधि0गण द्वारा श्रावण मास के अन्तिम सोमवार के दृष्टिगत कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं हेतु की गयी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।