जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज शहर में स्थित प्रचीन स्थल प्रहलाद घाट का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में प्राचीन स्थल का जीर्णाेद्वार कराने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई को निर्देशित किया कि इस स्थल का नक्शा एवं किये जाने वाले कार्यो की रूप रेखा तैयार कर इस पर कार्य प्रारम्भ करे।
इस मौके पर लेखपाल द्वारा प्रस्तुत नक्शे का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने प्रहलाद घाट के प्रांगण को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रहलाद घाट में स्थित कुण्ड एवं प्रांगण का बारीकी से निरीक्षण किया। इस घाट का जीर्णोद्वार एवं सौदर्यीकरण, चारो ओर चहारदीवारी, आने वाले आगंतुको के लिए बेंच, तथा प्रांगण को हरा भरा रखने के लिए क्यारियो को बनाने के साथ ही औषधि उद्यान तथा योग स्थल को विकसित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि प्राचीन स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाये। प्रहलाद घाट प्रांगण में स्थित श्रवण देवी मन्दिर परिसर का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो बुद्विजीवियों एवं प्रांगण के महंत से भी इस सम्बन्ध में वार्ता की।