
पिहानी मार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पोखरी गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्चा रोते मिला जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक महिला ने उसको झाड़ियों से उठाकर जिला महिला अस्पताल ले गयी जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
हरदोई पिहानी मार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पोखरी गांव के पास सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो देखा झाड़ियों में एक बच्चा पड़ा था। लोगों ने इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी।पुलिस की टीम जब तक मौके पर पहुंचकर बच्चे को लाती महिला ने बच्चे को झाड़ियों से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चा अभी नवजात है और पूरी तरह स्वस्थ है।इस मामले में पुलिस बच्चे के मां-बाप को तलाशने की कोशिश कर रही है।चिकित्सक ने बताया कि नवजात को अस्पताल की वार्म मशीन में रखा है।