डॉ० मनमोहन सिंह ने मोदी को दिये कोरोना से निपटने के लिए सुझाव

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा है कि ऐसे कठिन समय में कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के सहयोग और महत्त्‍वपूर्ण सुझाव के लिए इतिहास आभारी रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में यह कहा। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को देश में कोविड से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने के लिए सुझाव दिये हैं। इस महामारी को अघोषित आपातकाल बताया हुए श्री सिंह ने देश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को बढाने का सुझाव दिया। इस पर डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि डॉक्‍टर सिंह द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया गया जो कि कोविड से निपटने के लिए महत्‍वपूर्ण है और सरकार इस पर काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने विश्‍व का सबसे बडा टीकाकरण अभियान चलाया है, जिसमें दस से  12 करोड टीके लगाकर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।