डीएम के निर्देश पर हरकत में आया बिजली विभाग

दीपक श्रीवास्तव


  • जर्जर, ढीले व जमीन पर लटक रहे तारों के बदलने का कार्य शुरू ।

कछौना (हरदोई) – जिलाधिकारी के निर्देश पर लापरवाह विद्युत विभाग रविवार को हरकत में आया और विकासखंड कछौना के ग्राम गाजू मे खेतों के ऊपर से निकली बेतरतीब एवं जर्जर हो चुकी विद्युत लाइन के तारों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है l

बताते चलें कि शुक्रवार रात ग्राम सभा गाजू में खेतों के ऊपर से निकली 11,000 की विद्युत लाइन का तार टूट गया था l जिसकी सूचना ग्रामीण पुनीत ने विद्युत उपकेंद्र कछौना के सीयूजी नंबर पर दी थी l जिस पर विद्युत कर्मी ने लाइन ना बंद करने की बात कही थी l बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण दो गोवंश तार की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठे l इससे पूर्व भी खेतों के ऊपर से निकली जर्जर विद्युत लाइन के तार टूट जाने के कारण दो किसानों की फसल को नुकसान हुआ था l


विभागीय लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को जिलाधिकारी से दूरभाष पर की थी शिकायत


विकासखंड कछौना की ग्राम सभा गाजू के ग्रामीणों द्वारा अवर अभियंता को खेतों के ऊपर से निकले जर्जर, ढीले व जमीन पर मौत बनकर लटक रहे तारों के बदलने के संबंध में लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका था l लेकिन विभागीय अधिकारिक कान में तेल डालकर बैठे रहे l विभागीय लापरवाही के कारण शनिवार को टूटी विद्युत लाइन की चपेट में आकर दो गोवंश अपनी जान गवा बैठे l जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने दूरभाष पर जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया l जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्परता से समस्या के निवारण के निर्देश दिए l जिस पर हरकत में आए बिजली विभाग ने रविवार को ग्राम सभा गाजू मैं विद्युत कर्मियों को भेजकर जर्जर विद्युत लाइन के तारों को बदलने का कार्य शुरू कर दिया है l