आस्ट्रेलियाई कंगारुओं का आखिर बांग्लादेशी शेरों शिकार कर ही लिया । जी हाँ शाकिब अल हसन के 85 रन और पांच विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन से टेस्ट में बंगलादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुये अपनी सरजमीन पर पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी आज आस्ट्रेलिया को हराकर पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली । एक समय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मैच लगभग जीत ही लिया था लेकिन बांग्ला शेरों की हिम्मत के आगे आखिर उन्हें दम तोड़ना ही पड़ा । रोमांचक मुकाबले में चौथे दिन मेजबानों की गेंदबाज़ी ने मैच का नक्शा बी बदल दिया । तीसरे दिन तक आस्ट्रेलिया मजबूती से जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू 70.5 ओवर में 244 रन पर ही सिमट गए । चार दिनों के भीतर ही इस तरह 20 रन से बांग्लादेश ने मैच जीत लिया । बांग्लादेश की आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफयह पहली टेस्ट जीत है।
Related Articles
ऑस्ट्रेलिया निर्यात नियंत्रण व्यवस्था समूह में भारत भी शामिल
January 19, 2018
0
भारत ने श्रीलंका को टी-20 के पहले मैच में हराया
July 26, 2021
0
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से पराजित किया
June 6, 2018
0