ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ० पन्नीरसेल्वम ने महासचिव वी० के० ससिकला के पार्टी नेता चुने जाने के बाद विद्रोह कर दिया है । तमिलनाडु राज्य की राजनीति में घटनाक्रम अचानक बदलता नजर आ रहा है। ससिकला गुट पर ओ० पन्नीरसेल्वम ने जबरन इस्तीफा लेने का आरोप पर लगाया और कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक चाहें तो वह अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार हैं ।
दूसरी ओर पार्टी सहयोगियों और मंत्रियों से परामर्श के बाद सुश्री ससिकला ने श्री पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा कर दी । वनमंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन को उनकी जगह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पन्नीरसेल्वम के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सुश्री ससिकला ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने को किसी ने मजबूर नहीं किया । पार्टी के सभी विधायकों के एकजुट रहने का दावा भी सुश्री ससिकला ने किया है ।