सुरसा थाना क्षेत्र के कराही गांव के पास चारपहिया वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हादसे के चालक और खलासी बस छोड़कर फरार हो गए। लखनऊ से प्राइवेट बस हरदोई को जा रही थी। बस सुरसा थाना क्षेत्र के कराही गांव के पास पहुंची थी कि एक चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पास के गढ्डे में पलट गई। हादसे के बाद चालक और खलासी फरार हो गए वहीं बस में चीख पुकार मच गई। शोर और हादसा देखकर पहुंचे लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बस सवार सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों को एम्बुलेन्स के माध्यम से भेजा गया जहां से इलाज कर डॉक्टर्स ने घायलों को घर भेज दिया।
Related Articles
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रैली के दौरान गोली लगने से घायल
November 3, 2022
0
दबंगों ने दूल्हा व दुल्हन समेत बरातियों को पीटा, कई जख्मी
February 10, 2018
0
सिराथू रजिस्ट्री ऑफिस के पास दो पक्षों में मारपीट आधा दर्जन घायल
August 20, 2020
0