बर्निंग ट्रेन बनने से बची बाघ एक्सप्रेस

हरदोई- बर्निंग ट्रेन होते बाघ एक्सप्रेस बच गयी।इसके ऐसी कोच के एक पहिये में आग लग गयी तो हड़कम्प मच गया।जानकारी मिलते ही ट्रेन को बघौली स्टेशन पर रोका गया और उसके बाद आग बुझाई गयी। आग बुझने के बाद यात्रियों व रेल विभाग के जिम्मेदार लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान दो ट्रेनों को कछौना में रोके रखा गया।   

दरअसल हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन संख्या 3019 बाघ एक्सप्रेस के ऐसी कोच संख्या बी 1 के एक्सल बॉक्स प्लेट जाम हो गयी। एक्सल बॉक्स प्लेट जाम होने से पहिये के पास आग लग गयी। ट्रेन करीब 3:45 पर सुबह बालामऊ स्टेशन से क्रास हुई तो आग का पता चला। ट्रेन के पहिये में आग देख हड़कंप मच गया और पूरे मामले की जानकारी रेल विभाग ने कन्ट्रोल रूम को दी।     

सूचना के बाद ट्रेन को बघौली स्टेशन पर रोका गया और ट्रेन रोंककर यहां आग बुझाई गयी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ जीआरपी बालामऊ का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। ट्रेन के पहिये में लगी आग बुझने और एक बड़ा हादसा टलने के बाद यात्रियों के साथ विभाग के लोगों ने राहत की सांस ली ।इस दौरान बालामऊ में मालगाड़ी व दुरंतो एक्सप्रेस को भी रोका गया।