वसूली न होने के चलते ट्रक चालक पर टूटा पुलिस का क़हर

गुंडागर्दी पर उतरे बघौली थाने के सिपाही व होमगार्ड ने ट्रक चालक को जमकर पीटा। पुलिस की पिटाई से ट्रक का चालक लहूलुहान हो गया। ट्रक ड्राइवर ने सिपाही और होमगार्ड पर 500 रुपये लेने को लेकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि एसपी ने कहा की नो एंट्री में ड्राईवर जबरिया ट्रक लेकर चला गया था जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और पूरे मामले में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मामला हरदोई के बघौली की दबंग पुलिस का है। जिला अस्पताल में अपनी डॉक्टरी कराने पहुंचे इस ट्रक ड्राईवर की पिटाई के उस काले हिस्से को दिखाया नही जा सकता है जो पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां कर रहा है लेकिन कुछ हिस्से ऐसे है जहां दिखाया जा सकता है कि इसके ऊपर पुलिसिया कहर किस तरह से ढाया गया है। ट्रक ड्राईवर का जुर्म यह है कि वह नो एंट्री में घुस गया था।

ड्राईवर बलवेंद्र सिंह 32 पुत्र तरसेन सिंह निवासी कोटलीजुहा कल्ली मुजफ्फर थाना नानाकगंज सीवान का आरोप है कि वह ट्रक लेकर लखनऊ जा रहा था। बघौली में नो एंट्री प्वाइंट पर मौजूद सिपाही व होमगार्ड ने उससे 500 रूपये मांगे जबकि वह 100 रुपये दे रहा था इसी बात को लेकर हुए विवाद में सिपाही व होमगार्ड ने पीट दिया। इस मामले पर एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि ड्राईवर नो एंट्री में जबरिया घुस रहा था जिसको लेकर विवाद हुआ है मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।