|
|
देश को झकझोर देने वाले इस मामले का फैसला एक साधारण केस का फैसला नहीं है। पूरे देश की इस फैसले पर नजर थी। ये मामला इसलिए भी अहम था कि क्योंकि इस केस के बाद समाज में गुस्से की जो लहर पैदा हुई उसने सरकार और व्यवस्था को झकझोर कर रखा दिया। हालत ये हुए कि सरकार को तमाम कानूनों में बदलाव करने पडे। कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार ने इसे नजीर करार दिया है। इस फैसले को सुनने के लिए कोर्ट रुम में कुछ लड़कियां भी मौजूद थीं जिन्होंने फैसले को अपनी जीत बताया । इस पूरे फैसले तक पहुंचने में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फैसला साबित करता है कि दिल्ली पुलिस ने कैसे गंभीरता ने जांच की। निर्भया के पिता ने भी फैसले पर संतुष्टि जताई, उन्होंने कहा कि भले ही फैसला आने में वक्त लगा लेकिन यही फैसला आया है। तमाम राजनीतिक दलों ने भी फैसले का स्वागत किया है । जाहिर है हर तरफ फैसले का स्वागत हो रहा है और अदालत ने वास्तव में फैसले से नजीर स्थापित कर दी है जो आने वाले दिनों में देश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी
|