मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती को दो युवकों ने बोलैरो गाड़ी से अगवा कर लिया और बिजनौर ले गए जहां उसको कमरे में बंधक बनाकर चार दिन तक दुष्कर्म किया। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटने के बाद युवती ने जब पुलिस को आपबीती सुनाई तो कार्यवाही करना दूर उसे दुत्कार कर भगा दिया। युवती ने एएसपी से मामाल में कार्यवाही की गुहार लगाई है जहां से उसे जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।
हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एएसपी को दी गयी तहरीर में बताया कि वह 23 सितंबर को दिन के लगभग 11 बजे दवा लेने गयी थी। इसी बीच कस्बे के निवासी परवेज आलम पुत्र कमर अली अपने पिता के साथ मिला और बताया कि उसकी माँ मिर्गी दौरे के कारण गिर गयी है । जिससे ज्यादा चोट लगी है । वह उसके साथ चले।युवती का आरोप है कि दोनों उसे बोलैरो में बिठाकर काजीपुर ले गए और उसके बाद गाड़ी से ही बंधक बनाकर उसे बिजनौर ले गए और कमरे में बंधक बनाकर चार दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
आरोप है कि जब वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटी तो उसने पड़ोस के एक लड़के से 100 नम्बर डायल कराया । तब उसे पता चला कि वह बिजनौर में है। वह वहां से निकलकर कोतवाली मल्लावां पहुंची और आपबीती सुनाई लेकिन कार्यवाही करना दूर कोतवाली पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया क्योंकि आरोपी पैसे वाले है। युवती ने एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है । जहां से उसे जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है।