मुलायम को छोड़ डॉ. अशोक बाजपेयी ने थामा मुलायम कमल

राज चौहान(हरदोई)-


हरदोई -सपा के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री डां अशोक बाजपेयी ने आज लखनऊ मे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी मे भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर हरियावां से सैकड़ो की तादाद मे लोग लखनऊ पहुंचे तथा कार्यक्रम मे शामिल होकर श्री बाजपेई का हौसला बढ़ाया । भाजपा नेता पारूल दीक्षित तथा युवा नेता उत्तम मिश्रा के नेतृत्व मे दर्जनों गाड़ियो के काफिले से हरियावां के लोगो ने राजधानी पहुंच कर अशोक बाजपेयी का हौसला बढ़ाया । बता दें कि श्री बाजपेयी के भाजपा मे शामिल होने से हरियावां क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।