कोतवाली क्षेत्र के कल्लू खेड़ा निवासी एक गांव के ही युवक ने शौच के लिए गयी बालिका को रास्ते से पकड़ लिया और 3 दिन तक कहीं और ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । बाद में उसे गांव के बाहर छोड़ के भाग गया ।
बताते हैं 17 वर्षीय बालिका को 24 सितम्बर को अचानक पेट मे दर्द होने लगा । तो वह करीब 10 : 20 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकली । इसी बीच गांव का युवक उसे पकड़ ले गया और 3 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । वह अचीनक लड़की 26 सितम्बर को गांव के बाहर छोड़ के भाग गया । जब लड़की के माता पिता उस लड़के के घर गए तो उसके घर वालों ने जान माल की धमकी देकर भाग दिया । उसके बाद मंगलवार की रात में बालिका की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।