कस्बे में डेंगू से फिर हुई एक महिला की मृत्यु, नगरवासियों में भय

नगरवासियों से मच्छरजनित बीमारियों के चलते साफ-सफाई को लेकर स्वयं को ज्यादा जागरूक व जिम्मेदार रहने की विशेष अपील

कछौना (हरदोई):- कस्बे में डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है एवं इससे ग्रसित पीड़ितों की मृत्यु भी हो रही हैं। शुक्रवार को कस्बे के ठाकुरगंज मोहल्ला निवासी लक्ष्मी सिंह (उम्र लगभग 40 वर्ष) पत्नी हरिप्रसाद सिंह की डेंगू के चलते शेखर हॉस्पिटल लखनऊ में मृत्यु हो गई। कस्बेवासी डेंगू, मलेरिया व टायफॉइड जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित व भयभीत हैं।

कस्बेवासियों से विशेष अपील की जाती है कि वे इन बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के चलते सिर्फ प्रशासन के भरोसे न रहकर स्वयं भी जागरूक होकर अपने घरों में साफ-सफाई व कहीं पर जल भराव न होने दें, विशेषकर घरों में रखे कूलर, गमले व फ्रिज की ट्रे जिसमें पानी इकट्ठा होता है, इन पर विशेष ध्यान देकर इनकी समय पर सफाई रखें। इसके साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें व पैरों में चप्पल की बजाय जूतों का प्रयोग करें तो बेहतर रहेगा। अपने व अपने परिवार को जागरूक कर बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से कुछ हद तक बचाव संभव है।

ख़बर:- पी.डी. गुप्ता