कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं प्रसार केंद्र उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

कछौना, हरदोई। तहसील सण्डीला क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बुधवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं प्रसार केंद्र संडीला हरदोई का उदघाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह आई.ए.एस (अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन) के द्वारा किया गया।

कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं प्रसार केंद्र उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने एचसीएल फ़ाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा किसानों को संबोधित करते हुये कहा की किसानों को आजीविका मिशन द्वारा संचालित गतिविधियों के साथ-साथ एचसीएल फ़ाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं में प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे उन्हें अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। इस केंद्र के माध्यम से उन्नतशील कृषि पद्धितियों का प्रदर्शन, आदर्श पोषण वटिका व सौर ऊर्जा चलित सिचाई प्रणाली एवं कृषि यंत्रीकरण के लिए उपलब्ध सभी प्रकार के यंत्रों का प्रदर्शन किया जाता है तथा किसानों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त केंद्र पर समन्वित कीट प्रबंधन एवं समन्वित पोषण तत्व प्रबंधन की उन्नत विधियों का प्रदर्शन किया जाता है तथा किसानों को उपलब्ध भी कराया जाता है। एचसील फ़ाउंडेशन के समुदाय परियोजना के द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शन एवं प्रसार केंद्र सीएटीटी संडीला के कृषको के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन के साथ-साथ, कृषि हेतु उपयुक्त उपकरणो तक पहुँच सुगम करने के उद्देश्य से भवन को आवस्यक उपकरणो व सुविधाओं से आच्छादित्त किया गया है। किसानो को बेहतर तकनिकियों से अवगत कराया जा सके, इसके लिए कस्टम हयरिंग सेंटर को क्रियाशीलता प्रदान की गयी है।

नमन उस संघर्ष को

जैविक कीटनाशकों का उत्पादन जैसे- अमृत पानी, अमृत खाद, ब्रहमास्त्र किया जाता है तथा उनके प्रयोग की विधियाँ और उन्हें बनाने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है। इस केंद्र पर प्रगतिशील किसानो को विभिन्न विषयों जैसे पारंपरिक खेती, सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, फूल उत्पादन एवं औषधि और सगंधीय पौधों की खेती के साथ-साथ आदर्श पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है तथा समस्त कृषि पद्धतियों के प्रतिदर्श प्रदर्शन क्षेत्र स्थापित किए गए हैं। जिससे किसान एचसीएल फ़ाउंडेशन द्वारा स्थापित विभिन्न माडल को समझ कर खेती कर सकें। इस केंद्र पर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 5000 किसानों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० नन्द किशोर (उपनिदेशक कृषि) ने बात करते हुये बताया की एचसीएल फ़ाउंडेशन के सहयोग से हम जिले में दलहन और तिलहन का क्षेत्र बढाने में सफल रहे तथा एचसीएल फ़ाउंडेशन के सहयोग से किसानों को उन्नतशील बीज व कृषि आगत उपलब्ध कराई गयी जिससे किसानों को सब्जी की खेती व फल उत्पादन में अच्छा लाभ हो रहा है तथा किसान एचसीएल फ़ाउंडेशन द्वारा बताई गयी विधियों को अपना रहे है तथा किसानों को इस केंद्र द्वारा कस्टम हयरिंग सेंटर के माध्यम से मशीनों को उपलब्ध कराया जाता है। इसके पश्चात एचसीएल फ़ाउंडेशन के परियोजना निदेशक आलोक वर्मा द्वारा एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे सभी विकास कार्यों की जानकारी दी गयी।

इसी अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रीतिनिधित्वों के सशक्तिकरण व उनकी क्षमता वृद्धि के लिए 3 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इन पुस्तकों में 73वें सांविधानिक संशोधन, पंचायतों के कार्यवाही रजिस्टर व आय के स्त्रोतों के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। इसके साथ-साथ इन पुस्तकों में उत्तर प्रदेश शासन के हर ग्राम पंचायत स्तर पर सभी सरकारी निर्देशों को एकत्र कर साझा किया गया हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास पंचायती राज मनोज कुमार सिंह द्वारा सोम ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का अवलोकन किया गया, फिर रैंसो ग्राम पंचायत मे उप स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करने के साथ-साथ कमालगढ़ी में एचसीएल फ़ाउंडेशन द्वारा स्थापित सोलर मिनिग्रिड एवं कछौना मे टेलेरिंग सेंटर का भ्रमण किया गया जहां पर द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ से जानकारी ली गयी और उनके द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट को भी देखा गया।

इस अवसर पर गिरीश चन्द्र जिला पंचायती राज अधिकारी, अजय प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी, देवेंद्र कुमार सिंह उप जिला अधिकारी, संडीला, गजेंद्र कुमार तिवारी परियोजना निदेशक डीआरडीओ, विपिन कुमार चौधरी डीसी आरआरएलएम, नरोत्तम कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, संडीला भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता