अजुहा गो-आश्रय केंद्र में गोवंशों का भूखे पेट मरना बदस्तूर जारी

विजय कुमार, कौशाम्बी

अजुहा, कौशांबी। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौ आश्रय केंद्र में रहने वाले गोवंशों का भूखे पेट तड़प तड़प कर मरना बदस्तूर जारी है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगता दिखाई दे रहा है।

भ्रष्टाचार : पहले मानकविहीन निर्माण, अब गोशाला के संचालन मे घोर अनियमितताएँ

ऐसा ही मामला नगर पंचायत अजुहा स्थित गौ आश्रय केंद्र में छुट्टा लगभग 200 गाय बछड़े रखे गए हैं। भूखे पेट तड़प तड़प कर मंगलवार को भोर में बीमार गाय की मौत हो गई। केंद्र के बगल में ही नगर पंचायत की जमीन में जेसीबी से मरी हुई गाय को दफन कर दिया गया इतना ही नहीं एक गाय एक बछड़ा तड़प तड़प कर जीवन और मौत की जिंदगी से जूझ रहा है।

अजुहा गो-आश्रय केंद्र में गोवंशों का भूखे पेट मरना बदस्तूर जारी

दो दिन पहले से बीमार गाय के मामले में अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इलाज चल रहा है। जब मौके पर बीमार गाय को देखने पत्रकार पहुंचे तो वहां मामला अधिशासी अधिकारी का झूठा निकला उस मृत गाय को जेसीबी से दबा दिया गया। गौ आश्रय केंद्र में 2 गोवंश फिर भी तड़प तड़प कर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। सूत्रों की माने तो बगल में ही खाली पड़ी जमीन में आए दिन मरने वाली गायों बछड़ों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर दबा दिया जाता है अगर जिले के उच्चाधिकारी गहनता से जांच करें तो सैकड़ों गोवंशों के कंकाल खुदाई के दौरान मिल सकते हैं।