राज चौहान (हरदोई)
आकाश जायसवाल पिता कुमार जायसवाल डॉ भूरा चौराहा आलू थोक हरदोई के निवासी हैं। कुछ वर्ष पूर्व शिक्षा प्राप्त करने के लिए पुणे रवाना हो गए 2014 में ग्रेजुएट करने के बाद पुनः अपने शहर हरदोई आ गए और डॉन्स में अपना भविष्य तलाशने लगे थे । सालों की मेहनत के बाद
26 जुलाई को टीवी रियलटी शो 2017 में दिल्ली में हुए दि फादर आफ डांस के पहले सीज़न में अपने ग्रुप के साथ ट्राफी के लक्ष्य को प्राप्त करके न सिर्फ हरदोई का नाम रोशन किया बल्कि प्रथम बिजेता के तौर पर 125000 का इनाम भी सम्मान सहित हातिल किया। फादर ऑफ डांस के पहले सीज़न के जज रहे बॉलीवुड के उभरते सितारे प्रयास और पराग रहे । जिन्होंने स्टेज से आकर आकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी पीठ थपथपाई।