कछौना में गणेश महोत्सव की तैयारियां हुई संपन्न*

कछौना (हरदोई) – नगर में गणेश महोत्सव को लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है आयोजक सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव की रूपरेखा को अंतिम रुप दिया जा चुका है l विगत वर्षो की भांति इस बार भी महोत्सव को लेकर नगर वासियों में उत्साह व उत्सुकता बनी हुई है l

13 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी पर्व पूरे जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है। महाराष्ट्र के इस त्यौहार को जिले वासी कई वर्षों से धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। इस पर्व में पारंपरिक पर्व का स्थान ले लिया है। उत्तर प्रदेश में इस बार गणेश चतुर्थी पर्व 10 दिनों तक चलेगा। कहीं-कहीं लोग इसे पांच दिवसीय व सात दिवसीय रूप में मनायेंगे। जिले के कस्बा कछौना में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां संपन्न हो गई हैं।


आज मूर्ति स्थापना के साथ होगा आगाज


नगर कछौना के सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के द्वारा सप्तम भव्य गणेश महोत्सव के आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं ।आज विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा निकालकर उसे पंडाल में स्थापित करने के साथ ही पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज होगा। आज शाम को सुंदरकांड पाठ होगा। सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के सदस्य पंकज शुक्ला ने बताया कि गणेश महोत्सव से नगरवासियों का सदैव लगाव रहा है। वर्षों से नगर में मनाए जा रहे इस कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा है। और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया है। इसके चलते यह पर्व नगर का पारस्परिक पर्व बन गया है। आयोजक समिति इस कार्यक्रम को और बेहतर करने के प्रयास में निरंतर कार्य करती रही है। इस वर्ष गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए समिति द्वारा आकर्षक इंतजाम किए गए हैं।


यह है कार्यक्रम की रूपरेखा


नगर में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक पांच दिवसीय चलने वाले गणेश महोत्सव के कार्यक्रमों की आयोजक समिति ने यह रूपरेखा तैयार की है। जिसके अनुसार सुबह की आरती का समय 7:30 से 8:00बजे तक व शाम की आरती का समय 8:00 से 8:30बजे तक निर्धारित किया गया है 13 सितंबर को मूर्ति स्थापना व सुंदरकांड पाठ होगा 14 सितंबर को भव्य जागरण व सजीव झांकिया 15 सितंबर को कवि सम्मेलन 16 सितंबर को बाल उत्सव 17 सितंबर को धूमधाम के साथ विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी। जिसके साथ ही गणेश महोत्सव का समापन होगा। 18 सितंबर को आयोजक समिति के द्वारा नगर वासियों के लिए भंडारा भोज का आयोजन किया जाएगा


रिपोर्ट -सौरभ श्रीवास्तव