15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन सड़कों से हटेंगे: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को सड़कों से हटा दिया जाएगा। इन वाहनों को खत्म करने के लिए हर जिले में एक इकाई स्थापित की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस फैसले से बढ़े हुए प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। फिलहाल यह फैसला सरकारी वाहनों के लिए ही लिया जायेगा। 

मुंबई में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि वे बहुत जल्द पर्यावरण के अनुकूल और साहसिक फैसला लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पुराने सरकारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में न केवल केंद्र सरकार, बल्कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी निर्देश दिया गया है।