अगले माह तक विकास व निमार्ण कार्यों में सुधार कर लें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी :- पुलकित खरे

विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सी0 एवं डी0 श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये अगले माह तक वह अपनी स्थिति में सुधार कर लें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना, आई0सी0डी0एस0 की कुपोषण मुक्त गांव, सिंचाई विभाग की टेल तक पानी पहुंचाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण, स्वच्छ भारत ग्रामीण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, एवं चिकित्सा विभाग की धीमी प्रगति एवं डी श्रेणी प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अगले माह तक अपनी प्रगति में सुधार कर लें और जिन विभागों ने फीडिंग में गलती की है वह उसे तत्काल सुधार कर सही प्रगति आख्या प्रेषित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने कार्यो की प्रगति माहवार होने वाली बैठक में माहवाह हुई प्रगति के अनुसार ही पे्रषित करें। विद्युत विभाग द्वारा पाइप पेयजल योजना, विद्यालयों आगणन आदि न देने पर श्री खरे ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत विभाग की कमी के कारण अन्य विभागों की योेजनाओं पर वितरीत असर पड़ रहा है,इस लिए तत्काल उक्त कार्यो हेतु आगणन प्रस्तुत करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्माण ऐजेंसियों को निर्देश दिये सभी केन्द्रों के कार्य 10 दिन में पूर्ण करें अन्यथा उनके साइड इंजीनर के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जायेगी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के खिलाफ शासकीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अगले माह तक सभी विभाग अपने विकास एवं निर्माण कार्यो में प्रगति लाये और उन्हें निर्धारित लक्ष्य एवं समय पर पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, अधि0अभि0 पीडब्लूडी अजय वर्मा, विद्युत ए0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहें।