हरदोई, सू0वि0, 01 मार्च 2019ः- बेसिक एवं जूनियर विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल निर्माण के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय पर आहूत तहसीलदारों व नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निर्देश दिये कि जिन बेसिक तथा जूनियर विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य प्रारम्भ नही हुआ है, सभी नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम प्रधानों, खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से तीन दिन में निर्माण प्रारम्भ करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के तहत जनपद के 90 प्रतिशत विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल का निमार्ण पूर्ण हो चुका है जिसकी मुख्यमंत्री जी द्वारा सराहना भी की गयी है। उन्होने कहा कि जहां किसी प्रकार का विवाद है उसे सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के माध्यम से समाधान कराकर निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें तथा ग्राम प्रधान से मिल कर चैदवें वित्त से विद्यालय बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। श्री खरे ने कहा इसके साथ ही जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल निर्माण के कार्य चल रहे है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य तीन दिन में प्रारम्भ नहीं होगा वहां के नोडल अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में सभी तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।