जिला अस्पताल के डॉक्टर पर 2 हजार रुपये मांगने का आरोप

हरदोई- जिला अस्पताल में एक वृद्ध ने डाक्टर पर बेटी के आपरेशन के लिए दो हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। डाक्टर तीन दिनों तक उन्हें दौड़ाते रहे लेकिन आपरेशन नहीं किया। वृद्ध ने इसकी शिकायत डीएम और सीएमएस से भी की है।     

जिला अस्पताल में आपरेशन के नाम पर मरीजों से होने वाली धन उगाही सब जानते हैं। एक बार फिर अस्पताल के डाक्टर ने मरीज का आपरेशन करने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने डीएम और सीएमएस से भी की है। शहर के रेलवेगंज निवासी विजय पुत्र पुत्तूलाल ने बताया कि उनकी बेटी प्रिया की नाक पक गई थी जिस कारण उसमें दर्द हो रहा था। 23 फरवरी को उन्होंने अस्पताल के नाक, कान और गला विभाग में दिखाया था। उन्होंने दवा देकर चलता कर दिया। दवा से उसे कोई आराम नहीं मिला और अगले दिन बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि डाक्टर ने आपरेशन करने की बात कही और दो हजार रुपये मांगे। उन्होंने रुपये देने में असमर्थता जताई तो डाक्टर ने आपरेशन करने से मना कर दिया। मंगलवार को वह बेटी को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे और आपरेशन करने की बात कही तो डाक्टर उनसे लड़ने लगे। विवाद होता देख वहां पर भीड़ एकत्र हो गई। कई डाक्टर भी एकत्र हो गए। इसके बाद डा. वीके गुप्ता ने बेटी की नाक को साफ कर घर भेज दिया लेकिन अस्पताल में होने वाली धन उगाही की शिकायत डीएम से की गई है।