बिलग्राम-ग्राम तेरवा चांद्पुर मे विवाहिता की हुई मौत के मामले मे दहेज हत्या की रिपोर्ट विवाहिता के पिता ने दर्ज कराई है ,मामले मे पति समेत पाँच को दहेज हत्या के लिये आरोपित किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक तेरवा चाँदपुर गाँव मे विवाहिता प्रीति देवी 22पत्नी राहुल का शव ससुराल मे संदेह जनक परिस्थितियो मे मिला था सूचना मिलने पर पहुँचे मायका पक्ष के लोगों ने दहेज के लिये मार डालने का आरोप लगाया जिसके चलते पुलिस ने विवाहिता का पोस्ट मार्टम कराया ।बाद मे पुलिस को पिता ने तहरीर दी कि विवाहिता का मायका मदरावा थाना हरियावा मे है प्रीति का विवाह अब से तीन वर्ष पूर्व राहुल निवासी तेरवा चाँद पुर से हुआ था ,विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष से दहेज के रूप मे अपाचे मोटर साइकिल की माँग करते हुए विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे और इसी कारण से पति राहुल सास ससुर ननद व एक चचेरे ससुर ने प्रीति को मार डाला ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी दी है ।