ग्रामपंचायत कुम्हियावां के ग्रामीणों को नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाये आरोप

मंझनपुर, कौशाम्बी : यूपी के जनपद कौशाम्बी के विकास खण्ड सरसवां के ग्राम पंचायत कुम्हियावा में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत व रिश्वत खोरी के चलते आवास , नाली, सड़क, शौचालय, पीने के पानी की किल्लत, खराब हैंड पाइप जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामवासी वंचित हो रहे हैं। वहीं वर्षों पहले घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित नाली टूटी फूटी होने से चोक होकर बीच रास्ते में प्रदूषित गंदा पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।

स्वच्छ भारत के तहत घटिया सामग्री से निर्मित नाली व रास्ते के ऊपर बहता गंदा पानी, पसरी गन्दगी, टूटा फूटा शौचालय, साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। सफाई कर्मचारी महीनों के बाद कभी कभी आता है। जिससे भयंकर बीमारी का खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की सांठ गांठ से अपने चहेतों को आवास, हैंड पाइप, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। दलित बस्तियों में नालियों और कच्चे रास्ते में इंटरलॉकिंग के नाम पर घोर भ्रष्टाचार किया गया है। इतने सारे भ्रष्टाचार करके गांव का विकास कम लेकिन गांव मेंअपना आलीशान मकान जरूर बना लिया है। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी भृष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। गांव आज भी उसी हाल में है। न जाने ग्राम सभा की ओर कब जिला अधिकारी की नजर पड़ेगी ? ग्रामीणों ने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध की मांग की है।

जिला ब्यूरो चीफ IV 24 न्यूज कौशाम्बी मसुरिया दीन मौर्य के साथ मंझनपुर से विजय करन की ग्राउंड रिपोर्ट