हरदोई बघौली थाने के खजूरमई तिराहे पर एम्बुलेंस और कार की भीषण टक्कर

राज चौहान (हरदोई)


  • हरदोई जिले के बघौली थाने के खजूरमई तिराहे पर एम्बुलेंस और कार में हुई भीषण टक्कर ।
  • एम्बुलेंस और कार के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल ।
  • कार सवार 2 लोग भी गंभीर ।
  • एम्बुलेंस फर्रुखाबाद की और कार शाहजहाँपुर की बताई जा रही है ।
  • ड्राइवर सहित तीनों कार सवारों और एम्बुलेंस के ड्राइवर को जिला अस्पताल भेजा गया ।