
अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का कहना है कि मानव निर्मित द्वीप पर दक्षिणी चीन सागर में चीन के सैन्यीकरण को अमेरिका स्वीकार नहीं करेगा। एक सुरक्षा सम्मेलन में सिंगापुर में उन्होंने कहा कि चीन के इस इरादे से क्षेत्रीय स्थिरता दुष्प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि अमरीका यथास्थिति में किसी भी एकतरफा जबर्दस्ती बदलाव को कभी स्वीकार नहीं करेगा। संसाधनों से भरपूर दक्षिणी चीन सागर में चीन के दावे का अनेक देश विरोध कर रहे हैं।