अमेरिका में चक्रवात इरमा कहर बरपा रहा है हालाँकि फ्लॉरिडा तट पर पहुंचने के बाद इरमा कमजोर हो गया है परन्तु अभी भी यह खतरनाक बना हुआ है। चक्रवात के कारण तेज हवाएं चलने से जगह-जगह जमा हुए पानी में लोग फँस गए हैं । फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए बचावकर्मी लगातार जुटे हुए हैं । अग्निशमन दल और नैशनल गार्ड के जवान घर-घर जाकर लोगों को नौकाओं द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं । माना जा रहा है कि लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने का यह अभियान अमेरिकी इतिहास के बड़े अभियानों में से एक है । फ्लॉरिडा में आए इस तूफान से लगभग 60 लाख लोगों को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ा है ।