अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने आज संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में अपना पहला भाषण देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा बन गए हैं । ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रमों का इसी तरह आयोजन करता रहा तो उसे इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे । दरअसल किम जोंग उन एक आत्मघाती मिशन पर हैं । उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों से दुनियाँ खतरे में आ गयी है । अगर उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रमों से बाज़ नहीं आता है तो उसे अमेरिका उसे पूरी तरह तबाह कर देगा । डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपनी और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कुछ भी करेंगे । उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह उत्तर कोरिया को विनाश की ओर लिए जा रहे हैं ।
Related Articles
राष्ट्रपति-चुनाव में जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प की नींद हराम की
November 5, 2020
0