
कौशाम्बी : जनपद कौशाम्बी के सैनी कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा कूरामुरीदन निवासी इसरार हुसैन पुत्र सैय्यद इंसाफ पाने के लिए चक्कर लगा रहा है।
बताते चलें कि एफ आई आर दर्ज होने के एक महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोतवाली व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी आफिस में चक्कर लगाने के बावजूद भी मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी वांछित दबंग पीड़ित को मारते पीटते हैं।
मामला एक महीने पहले 29 जुलाई को इसरार हुसैन पुत्र सैय्यद हसन के घर में चढ़ कर दबंग मुजीब उददीन पुत्र अजीज उददीन, छगगन अली पुत्र रमजान , सुलेमान पुत्र मो0 साबिर ने पीड़ित इसरार हुसैन व उसके परिवार को घर में चढ़ कर लाठी डंडों से मारा पीटा गया है। मुकदमा थाना सैनी में दबंगो के खिलाफ धारा- 323,506,325 में दर्ज भी किया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे दबंगो के हौसले बुलन्द हैं। और दबंगो द्वारा इसरार हुसैन और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। लेकिन सैनी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से वृद्ध इसरार डरा हुआ है। ऐसा नही हैं कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद मिली जान से मारने की धमकी से पुलिस को अवगत नही कराया गया। कई बार सैनी थाने के चक्कर लगाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो इसरार ने एस पी कौशाम्बी की दरबार में शिकायती पत्र देकर अपनी आप बीती बताई। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे इसरार डरा हुआ है। दबंगो द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिससे बाहर निकलना दूभर हो गया गया है। सैनी पुलिस ने यदि जल्द कोई कार्यवाही नही की तो बड़ा हादसा हो सकता है।
बाईट — इसरार हुसैन (पीड़ित)