नव विवाहिता का शव घर के अन्दर फांसी पर लटकता मिला, पिता ने कहा कि पेट दर्द से परेशान होकर की खुदकुशी 

हरदोई– सांडी थाना क्षेत्र के मदारा गांव में नव विवाहिता का शव मंगलवार को कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मदारा गाँव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार दिल्ली की एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता है। उसकी शादी बीते 22 मई को टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटहा निवासी शिवचरन की पुत्री निशा (18) के साथ हुई थी। इन दिनों धर्मेंद्र दिल्ली में ही है। निशा के ससुर बद्दी सोमवार को खेत गये थे, घर पर सास रामदेवी और निशा मौजूद थीं। दिन में लगभग दस बजे जब रामदेवी घर में झाड़ू लगा रही थी तब उसे कहीं निशा नजर नहीं आई। इसके बाद उसने निशा को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा भी नहीं खुला। जब उसने कमरे में लगी जाली से झांक कर देखा तो निशा छत के कुंडे से दुपट्टे के फंदे से लटक रही थी। इसके बाद उसने ग्रामीणों और अपने पति को सूचना दी। 

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकलवाया। घटना का पता चलने पर निशा के पिता शिवचरन भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। मृतका के पिता ने पेट दर्द से परेशान होकर खुदकुशी किए जाने की बात कही है। सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा भी मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।