अनंगपुर में हुई छात्र की मौत का राज गहराया

पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में जहर की आशंका, बिसरा सुरक्षित

अनंगपुर के प्राइमरी स्कूल में छात्र की मौत कैसे हुई है। इन बातों का अभी विराम नहीं लगा था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से छात्र की मौत का राज और भी गहरा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की आशंका करते हुए विसरा सुरक्षित किया गया है। छात्र की मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। जिससे लोगों में छात्र की मौत को लेकर और भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

पचदेवरा थाना के अनंगपुर निवासी श्रीकेशन उर्फ घसीटे का 11 वर्षीय पुत्र अंकुल मंगलवार को रोज की तरह पढ़ने गया था। वहीं अचानक इंटरवल के समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने स्कूल परिसर में शव रखकर हंगामा काटा तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें शहर की आशंका पर विसरा सुरक्षित किया गया। जिससे लोगों में छात्र की मौत को लेकर और भी चर्चाएं शुरू हो गई। हर किसी के जुबान पर अब यही चर्चा है। इस छोटे मासूम छात्र के पास जहर कैसे पहुंचा या फिर जहर किसी ने खिलाया है या खुद खा लिया है। इन सब बातों को लेकर लोगों में अटकलें लग रही हैं। वहीं शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह खेलते समय बच्चे के गिरने से मौत की बात कह रहे हैं। परिजन हत्या की आशंका कर रहे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने और भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।