अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को किया साकार

पं0 दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी ने शासन की मंशा सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को साकार किया। 23 सितम्बर से गांधी भवन में 40 स्टालों के सापेक्ष 72 विभागीय एवं गैर विभागीय प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये। इन स्टालों के माध्यम से शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई गई वहीं दूसरी ओर सैकड़ो लाभार्थियों की योजनाओं का लाभ मुहैया कराया गया।
कृषक ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 100 कृषकों को उ0प्र0 ऋण मोचन प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसी प्रकार मातृत्व लाभ योजना के अन्तर्गत 08 लाभार्थियों को, मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 लाभार्थियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना के 05, विधवा पेंशन योजना के 05, उज्जवला योजना के 07, पात्र गृहस्थी योजना के 05,  राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अर्न्तगत 05,  वृद्धावस्था पेंशन योजना के 5, दिव्यांग पेंशन योजना के 05, कृृषि विभाग की योजना रोटावेटर के 05 तथा मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।