बेनीगंज– कोथावां विकास खंड के ग्राम गिरधरपुर स्थित निबोस आश्रम मंदिर परिसर के नज़दीक प्राचीन टीले की बच्चों द्वारा खेल-खेल में खोदाई की जा रही थी। इस दौरान एक प्राचीन भगवान श्री हरि की मूर्ति प्राप्त हुई। यह मूर्ति लगभग तीन फिट लंबी है। जानकारी होते ही परिसर मे ग्रामीण श्रद्धालु उमड़ पड़े। देखने वालों का तांता लग गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल मौर्य और गांव के गणमान्य श्याम कुमार गुप्ता, पुत्ती लाल सक्सेना, प्रेम कुमार गुप्ता, राम शंकर कनोजिया, लेखराम मौर्य, गुड्डू मंसूरी, ज्ञानेंद्र वर्मा, विवेक गुप्ता, हृदेश मौर्य, पवन मौर्य, कुलदीप गौतम, राजेंद्र मौर्य, मनोज अवस्थी, नरेश मंत्री, बसंत अली, भोला सिंह, यज्ञ प्रसाद आदि लोगो का कहना है कि टीले पर गांव के कई छोटे बच्चों द्वारा खेल-खेल में खुदाई के दौरान लगभग 6 फुट जमीन के अंदर उन्हें एक ठोस भारी वस्तु मिली जिसे साफ करके बाहर निकाला गया तो वह भगवान श्री हरि की मूर्ति थी जिसकी ऊंचाई तीन फिट व चौड़ाई दो फुट है। पत्थर की नक्काशी करके चौकोर की गयी चार भुजाओं वाली यह मूर्ति अत्यंत प्राचीन बतायी जा रही है। इसमे बीच में श्री हरि विराजमान है, जिनके साथ तमाम देवी-देवता भी विराजमान हैं।
जानकारों का कहना है कि यह श्री हरि की मूर्ति है। लोगों का कहना है कि खुदाई स्थल एक प्राचीन टीला है। यहां प्राचीन इमारत की नींव के अवशेष आज भी खोदाई के दौरान कार्य कर रहे लोगों को प्राप्त होते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त टीले की खुदाई कराने की मांग की है। मूर्ति मिलने की घटना ने एक ओर श्रद्धामय माहौल बनाया है और साथ ही यह कौतूहल का विषय बना हुआ है।