नियमित किए जाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

                   नियमित किये जाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव को सौंपा।
बताते चलें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां काफी दिनों से संघर्ष कर रही है।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पहले लखनऊ में प्रदर्शन किया था।इससे पहले लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने वेतन को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन किया था जिसके बाद सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठे थे।संगठन की जिलाध्यक्ष रीता सिंह के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर वेतन संघर्षरत हैं फिर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों को कम से कम 18 हजार और सहायिकाओं को 9 हजार रुपए मानदेय दिया जाए।
                कहा कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समान योग्यता और समान कार्य के आधार पर कार्यकत्रियों के बराबर मानदेय दिया जाए।जिससे पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा सके।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योग्यता एवं वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत मुख्य सेविका के पद पर प्रमोशन दिया जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय रुका है उनका भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को होमटेक राशन का सत्यापन प्रधानों से अलग रखा जाए.स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्मी की छुट्टी स्वीकृत की जाए।