सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए मानदेय का एरियर भुगतान मांगा

योगी अपना किया वादा निभाएं: रीता सिंह

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें बढ़े हुए मानदेय का एरियर का भुगतान करने की मांग की गयी।
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार से कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों के समर्थन में धरना चल रहा है। जिसके क्रम में एक ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया।चार सूत्रीय मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में कार्यकत्रियों ने मानदेय 15 हजार रुपये करने की मांग की।संघ की जिलाध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 16 से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 4000 रुपये मिनी आंगनबाड़ी को 3000 रुपये तथा सहायिकाओं को 2000 रुपये प्रतिमाह देने का शासनादेश जारी किया था। परन्तु आज तक भुगतान नहीं किया गया। चार माह से रुका हुआ मानदेय का भुगतान शीघ्र कराया जाए।कहाकि योगी सरकार अपना वादा पूरा करे। इस मौके पर संघ की जिलाध्यक्ष रीता सिंह, नीरिका सिंह, कंचन, ममता सिंह, सविता सिंह, कमला मिश्रा, गीता मिश्रा, किरन बाजपेई, सरला सिंह, प्रभा अवस्थी, स्नेहलता, पूनम श्रीवास्तव, अलका अवस्थी व पुष्पा देवी आदि मौजूद रहीं।